कटिहार यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन संख्या 05638/05637 सिलचर- नाहरलगुन- सिलचर और ट्रेन संख्या 05628/05627 अगरतला- गुवाहाटी- अगरतला की सेवा अवधि को दोनों दिशाओं में 26-26 फेरों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंलजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05638 सिलचर- नाहरलगुन साप्ताहिक स्पेशल 7 अप्रैल से 29 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को सिलचर से 13:10 बजे रवाना होगी. अगले दिन नाहरलगुन 08:40 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 05637 नाहरलगुन- सिलचर साप्ताहिक स्पेशल 8 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को नाहरलगुन से 10:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सिलचर 05:20 बजे पहुंचेगी. अगरतला – गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल 3 अप्रैल से 25 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अगरतला से 19:00 बजे रवाना होगी. अगले दिन अपने गंतव्य गुवाहाटी 08:45 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 05627 गुवाहाटी- अगरतला साप्ताहिक स्पेशल 4 अप्रैल से 26 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गुवाहाटी से 13:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपने गंतव्य अगरतला 04:10 बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि बढ़ायी appeared first on Naya Vichar.