वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे बाेर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार बीते बुधवार की देर रात 1.30 बजे के करीब मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच कर चल रही पुनर्विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. रात के करीब 11 बजे के करीब स्थानीय अधिकारियों व कर्मियों को बोर्ड के अध्यक्ष के आने की सूचना मिली. जिसके बाद बाद आनन-फानन में सभी जंक्शन पर पहुंचे. प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर उनकी स्पेशल गाड़ी प्लेस हुई. उसके बाद करीब 40 मिनट तक प्रोजेक्ट का जायजा लिया. इस दौरान नये एफओबी से जंक्शन उत्तर और दक्षिण की ओर से चल रहे निर्माण कार्य को देखा. इस दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रेल परियोजनाओं में गर्डर लॉन्चिंग के कार्य के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गर्डर लॉन्चिंग एक महत्वपूर्ण और जोखिम भरा कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही जान-माल के लिए खतरा पैदा कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने आरएलडीए और ईसीआर से काम की प्रगति में तेजी लाने को कहा. वहीं यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम किए जाने के संदर्भ में निर्देश दिया. उन्होंने प्रतिक्षालयों को और अधिक आरामदायक बनाने, टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने और यात्रियों के लिए सूचना प्रणाली को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. बता दें कि मधुबनी जाने के क्रम में बोर्ड के अध्यक्ष अचानक मुजफ्फरपुर में रुक कर निरीक्षण किया. इस दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, आरएलडीए के अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज पांडे, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के साथ लगभग विभाग के हेड उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का निर्देश: गर्डर लॉन्चिंग में सुरक्षा सर्वोपरि, बरते सावधानी appeared first on Naya Vichar.