टीचर समेत कई पदों पर होगी भर्ती
नया विचार पटना- हिंदुस्तानीय रेलवे में 1036 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट rbapply.gov.in के माध्यम से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम लिधि 6 फरवरी है। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), साइंटिफिक सुपरवाइजर (इकोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग), टीजीटी, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट ट्रेनिंग, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टाफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्यूजिक टीचर (फीमेल), प्राइमरी रेलवे टीचर, असिस्टेंट टीचर (फीमेल) (जूनियर स्कूल), लाइब्रेरी असिस्टेंट/स्कूल और लैब असिस्टेंट ब्रेड III (केमिस्ट एवं मेटलजिस्ट) के पदों पर भर्ती होगी। सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए, वहीं एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी, स्त्री और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है। चयन प्रक्रिया चार स्टेज की होगी।
स्नातक शिक्षक के 338 पदों पर होगी बहाली
इसमें विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक के 187, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक के 3, विभित्र विषयों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 338, मुख्य विधि सहायक के 54, लोक अभियोजक के 20, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 18 और वैज्ञानिक सहायक के 2 पद हैं। इसके अलावा कनिष्ठ अनुवादक के 130, वरिष्ठ प्रचारक निरीक्षक के 3, कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक के 59, लाइब्रेरियन के 10, संगीत अध्यापिका के 3. विभिन्न विषयों के प्राथमिक रेलवे शिक्षक के 188, सहायक अध्यापिका के 2, प्रयोगशाला सहायक के 7 और लैब सहायक ग्रेड तृतीय के 12 पद हैं। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदों के अनुसार 48 वर्ष तक रखी गई है। इसमें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वगों को प्रशासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।