नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – रविवार को रेल डाक सेवा (आर.एम.एस) के कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ट्रेड यूनियन नेता रामकुमार राय के नेतृत्व में स्थानीय विधायक से मिल कर ज्ञापन सौंपा l ट्रेड यूनियन नेता रामकुमार राय ने विधायक को बतलाया कि समस्तीपुर आर.एम.एस का मासिक रेवेन्यू संग्रह लगभग ढ़ाई लाख रूपये है l कई वर्षों से यहां आर.एम.एस का कार्यालय है l लेकिन अब एक साजिश के तहत इस कार्यालय को बंद करने की कोशिश हो रही है l पहले ही यहां से शॉर्टिंग ऑफिस तथा डीवान एच.आर.ओ को मुजफ्फरपुर ऑफिस में मर्ज कर दिया गया है l अब केवल ट्रांजिट मेल ऑफिस एवं बुकिंग काउंटर है l इसे भी समाप्त करने की योजना है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक पहलू है l विधायक ने शिष्टमंडल की बातों को ध्यान से सुन कर अपेक्षित पहल करने का भरोसा दिलाया l मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर तथा शिक्षाविद प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा आदि मौजूद थे l

10/08/2025