नया विचार न्यूज़ रोसड़ा/समस्तीपुर– रोसड़ा के बूढ़ी गंडक नदी किनारे रविवार सुबह पुराने रेलवे पुल के समीप 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांधी चौक वार्ड संख्या 22 निवासी सुमेंद्र सहनी के पुत्र देवनारायण सहनी उर्फ़ देबू के रूप में हुई है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे और शव खून से लथपथ पाया गया। शव के पास एक ईंट भी पड़ी थी और काफी दूरी तक खून के निशान दिखाई दे रहे थे। स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद तुरंत पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। रोसड़ा थाना के पुलिस पहुंची थाना क्षेत्र से बाहर घटनास्थल होने के कारण संबंधित थाने को सूचना देकर लौट गई।
सूचना मिलते ही विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी राजो देवी और छोटी बेटी ने बताया कि देबू शनिवार शाम अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। देर रात तक इंतजार करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। फोन करने पर उनका मोबाइल बंद मिला।रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी स्थित पुराने रेलवे पुल के पास शव मिलने की सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि देबू की बेरहमी से हत्या कर शव को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया, ताकि साक्ष्य छिपाया जा सके।स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक देबू सहनी शांत और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पहले वे एक बैंक में पानी पिलाने का काम करते थे, लेकिन कुछ महीनों पहले बैंक का काम छोड़कर छोटा व्यापार करने लगे थे।शव मिलने की सूचना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया और आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।