कोढ़ा थाना क्षेत्र से फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कोढ़ा पुलिस ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है. थाना क्षेत्र अंतर्गत जुराबगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में शनिवार को पुलिस ने चार फरार अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चस्पा कर उन्हें समर्पण करने की चेतावनी दी है. यह कार्रवाई कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश के बाद की गयी. मुन्ना यादव, सुदामा उर्फ संतोष यादव, धीरज यादव और अमन यादव उर्फ सौरभ कुमार का नाम शामिल है. ये सभी किसी गंभीर आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हैं. जिसके चलते न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी. पुलिस ने चस्पा किए इश्तेहार में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि संबंधित आरोपित जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष समर्पण करें. अन्यथा उनके खिलाफ कुर्की जैसी सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लंबे समय से फरार चार आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाया गया appeared first on Naya Vichar.