संवाददाता, दुमका झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की दुमका जिला इकाई की बैठक ग्रांट इस्टेट दुमका में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने की. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि दुमका जिले में परंपरागत बढ़ईगिरी के कार्य में संलग्न लगभग 500 कारीगरों को स्फूर्ति योजना के तहत जोड़ते हुए एक क्लस्टर बनाया जायेगा. सभी कारीगरों के लिए ऑर्टिजन कार्ड तैयार किया जायेगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. जिलाध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि दुमका नगर क्षेत्र में लकड़ी मिल के बंद हो जाने के कारण बढ़ई कारीगरों को बेरोजगारी की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. इस समस्या के समाधान के लिए दुमका विधायक बसंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर विधायक ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि लकड़ी मिल और इससे संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो विश्वकर्मा समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा. बैठक में प्रदेश महासचिव जयप्रकाश शर्मा, प्रदेश सचिव पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष क्रांति राणा, जिला महासचिव रवींद्र शर्मा, स्त्री मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष लता देवी, जिला कार्यकारिणी सदस्य नीलू मढैया, मुकेश शर्मा, विजय शर्मा, संजय शर्मा, सुभाष शर्मा, जितेंद्र शर्मा, पिंटू मिस्त्री, मसलियां प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री और नरेश शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे. बैठक का संचालन जिला महासचिव रवींद्र शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लकड़ी मिल बंद हो जाने से बढ़ई कारीगरों को हो रही परेशानी: जिलाध्यक्ष appeared first on Naya Vichar.