Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी दलों के नेता प्रशासन बनाने का दावा कर रहे हैं. NDA के नेता कह रहे हैं कि बिहार की जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश के काम और सुशासन पर हमें समर्थन देगी तो महागठबंधन के नेताओं का साफ- साफ कहना है कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए वोट करेगी. तेजस्वी यादव, राजेश राम, पप्पू यादव समेत विपक्ष के सभी नेता रोजगार और महंगाई पर लोगों के बीच जा रहे हैं. इसी बीच नई नवेली पार्टी जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
क्या बोले पीके
पटना में पत्रकारों के सवालों के जवाब में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार महागठबंधन तीसरे स्थान पर रहने वाला है. लड़ाई NDA और जनसुराज के बीच है. जब पत्रकार ने उनसे महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मचे घमासान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये तो महागठबंधन के नेताओं से पूछिए. इसका सही जवाब वो हो दे पाएंगे.
#WATCH | पटना: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, “INDIA गठबंधन से जाकर पूछिए।”
उन्होंने आगे कहा, “…INDIA गठबंधन इस बार तीसरे स्थान पर रहने वाला है। लड़ाई NDA और जनसुराज में है।” pic.twitter.com/13GnCxtr3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
243 सीटों पर उम्मीदवार उतरेंगे पीके
प्रशांत किशोर ने 2022 में जनसुराज पार्टी बनाई थी. पिछले 3 साल से वो लगातार बिहार के गांव-गांव में घूम रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, जदयू, राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों से इस बार के चुनाव में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट देने की अपील की. पीके इस बार के चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.
बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव
बिहार चुनाव की घोषणा के बाद पीके ने कहा था कि वो चुनाव अभियान की शुरुआत तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट से करेंगे. इसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि इस बार राघोपुर से तेजस्वी vs पीके देखने को मिल सकता है. कुछ दिन पहले ही पीके ने राघोपुर से चंचल सिंह को टिकट देकर सभी अटकलों को विराम लगा दिया.
इसके बाद बीजेपी के नेता कहने लगे कि पीके ने तेजस्वी यादव के सामने सरेंडर कर दिया है. इसी बीच 2 दिन पहले प्रशांत किशोर ने एलान कर दिया कि वो खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. बिहार चुनाव में मतदान 6 और 11 नवम्बर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
इसे भी पढ़ें: चिराग के 17 उम्मीदवार को राजद, 4 को लेफ्ट और 2 को कांग्रेस उम्मीदवार देंगे टक्कर, देखिये सीटों के नाम
The post ‘लड़ाई NDA और जनसुराज में है’, प्रशांत किशोर ने महागठबंधन को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी appeared first on Naya Vichar.