रांची-लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इसमें झारखंड के सिमडेगा जिले के जवान किशोर बाड़ा एवं एक अन्य जवान शहीद हो गए. सीएम हेमंत सोरेन ने शोक प्रकट किया है.
शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें मरांग बुरु-हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से झारखंड के जवान समेत एक अन्य शहीद हो गए हैं. उन्हें यह दुखद समाचार मिला है. मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सिमडेगा से जवान किशोर बाड़ा जी एवं एक और अन्य जवान के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला है।
मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें। pic.twitter.com/IRs2SmPjtL— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 23, 2025
लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को देश सेवा करते सड़क हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गए. इनकी शूरवीरों की पहचान हवलदार किशोर बाड़ा और सिपाही सूरज कुमार के रूप में की गयी है.
ये भी पढ़ें: देश के विकास के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प, जयंती पर याद किए गए डॉ राम मनोहर लोहिया
ये भी पढ़ें: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर रांची में पेंटिंग प्रतियोगिता, इस दिन पुरस्कृत होंगे विजेता
The post लद्दाख में झारखंड का जवान शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक appeared first on Naya Vichar.