गया न्यूज : भुरहा मेले में श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ के बाद उठाया आनंद
प्रतिनिधि, गुरुआ.
प्रखंड के ऐतिहासिक बौद्ध स्थल भुरहा में सोमवार को बिसुआ पर्व पर आयोजित मेला श्रद्धालुओं से गुलजार रहा. प्राकृतिक जलस्रोतों से परिपूर्ण इस बौद्ध धर्मस्थल पर सोमवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र जल में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की. अहले सुबह तीन बजे से ही स्नान व पूजा-पाठ में लीन श्रद्धालुओं ने आस्था व परंपरा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. पूजा के बाद लोगों ने परंपरागत सतु-गुड़ का स्वाद लिया. भुरहा मेला हजारों वर्षों पुरानी परंपरा को जीवंत रखे है. पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद ने बताया कि बिसुआ पर्व पर लगने वाला मेला हजारों वर्षों से आयोजित होता आ रहा है. इसकी तैयारियां एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाती हैं. मेले में सर्कस, मौत का कुआं, जादूगर जैसे विभिन्न मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहते हैं.
पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए किया तर्पण
भुरहा महोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि यहां ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए तर्पण करते हैं और सिर मुंडन भी कराते हैं. मेले में गुरारू, रफीगंज, मदनपुर, आमस, बांकेबजार, डोभी, शेरघाटी और औरंगाबाद समेत विभिन्न इलाकों से आये हजारों फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजायीं. इनमें सिलवट, टीन और लोहे की चलनी, पारंपरिक तलवार, लाठी, कुदाल, भाला समेत कई प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध थीं, जिनसे ग्रामीणों को काफी लाभ मिला. मेले में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम और सीओ अतहर जमील ने दो दिन पूर्व से ही माॅनीटरिंग शुरू कर दी थी. भुरहा मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक आस्था का जीवंत प्रतीक बन चुका है, जिसकी प्रतीक्षा लोग पूरे वर्ष करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी appeared first on Naya Vichar.