झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित फोक्सा गांव निवासी मिश्री मांझी ने पत्नी व दो नाबालिग पुत्री के लापता होने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. इसमें पुलिस से पत्नी व बच्ची को बरामद करने की गुहार लगायी है. मिश्री मांझी ने बताया कि आठ अप्रैल को मेरी गैर हाजिरी में गांव का ही रामरूप मांझी मेरी पत्नी व दोनों पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं लेकर चला गया. जब रामरूप वापस अपने घर आया. तो उससे पत्नी व पुत्री के बारे में पूछा. इसपर वह गंदी-गंदी गाली देने लगा और कुछ भी नहीं बताया. उसकी पत्नी ने धमकी दी कि अगर दुबारा पूछताछ की, तो जान मार देंगे. पीड़ित ने पुलिस से पत्नी व पुत्री की सकुशल खोजबीन की गुहार लगायी है. मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है.
पति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के करहरा भोलाडीह गांव निवासी सुधीर कुमार की पत्नी उषा देवी ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने, मानसिक व शारीरिक रूप ये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा एक लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है. थाने में आवेदन देते हुए स्त्री ने बताया कि मेरा पति शराब के नशे में घर में आकर पैसे की मांग करते हुए मुझसे बराबर मारपीट करता है. इसी क्रम में विरोध करने पर ईंट, पत्थर, लोहे की रड से मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद हमने सारी जानकारी अपने पिता को दी. स्त्री ने बताया कि मेरे पति का गांव की ही एक स्त्री के साथ अवैध संबंध है. इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई है. बावजूद इसके पति मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने स्त्री के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लापता पत्नी व पुत्री की खोजबीन की लगायी गुहार appeared first on Naya Vichar.