सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र अंतर्गत कमला ऑयल सेंटर के समीप शनिवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम के अलावा बिहार प्रशासन के भवन निर्माण विभाग मंत्री जयंत राज शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने की. सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. मंत्री जनक राम ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का निरंतर विकास हो रहा है. लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महागठबंधन अपने परिवार के लिए गठबंधन है. लालू यादव अपने बेटे की लड़ाई लड़ रहे हैं. एनडीए देश के लोगों के लिए लड़ रहा है. मंत्री ने यहां राज्य प्रशासन की विकास योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने कहा कि विपक्ष संविधान के खतरे में होने की बात करता है. जबकि विपक्ष के शासनकाल में ही चारा घोटाला अलकतरा घोटाला आदि हुआ. बिहार में नीतीश कुमार व केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य एवं देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार में इस बार का गठबंधन अब तक का सबसे बड़ा है. उन्होंने बताया कि पहली बार उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की पार्टियां एक साथ गठबंधन में शामिल हुई हैं. मंत्री ने कहा कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मुख्य नीतीश कुमार के द्वारा स्त्रीओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत उनके बैंक खाते में 10 हजार रुपये की राशि का स्थानांतरण किया गया है. मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी वर्गों का विकास हो रहा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का आह्वान किया. सम्मेलन को लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अलावा जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार, भाजपा नेत्री पिंकी कुशवाहा, जदयू नेता सुरेंद्र मंडल, अशोक मंडल, प्रवीण कुमार, जदयू के सूर्यगढ़ा विधानसभा प्रभारी सौरभ निधि, जदयू जिला संगठन पर भारी राजेश कुशवाहा, भाजपा नेता सीताराम सिंह सहित कई लोगों ने अपनी बातें रखी. मौके पर जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार रिषी सहित कई लोग मौजूद रहे. — मंत्री के संबोधन से पहले कार्यक्रम स्थल का पंडाल हुआ खाली सूर्यगढ़ा. शनिवार को सूर्यगढ़ा में कमला ऑयल सेंटर के समीप एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. पूर्वाह्न 11 बजे से ही एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल पर पहुंच चुके थे, लेकिन मंत्री जी के विलंब से कार्यक्रम स्थल पर आने की वजह से उनके संबोधन से पहले ही सम्मेलन स्थल का पंडाल खाली नजर आने लगा. सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज को अपराह्न डेढ़ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था, लेकिन उन्हें कार्यक्रम स्थल पहुंचने में विलंब हो गयी. इस वजह से मंत्री के संबोधन से पहले ही पंडाल खाली नजर आने लगा. गर्मी के कारण कार्यक्रम स्थल से अपने-अपने घर वापस लौटने लगे. एनडीए के पांच घटक दलों का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में खाली पंडाल सम्मेलन की सफलता पर प्रश्न चिन्ह लगता प्रतीत हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लालू यादव अपने बेटे व एनडीए देश के लिए लड़ रही लड़ाई : जनक राम appeared first on Naya Vichar.