डीएसपी के आश्वासन के बाद हटाया जाम
नया विचार मोरवा । प्रखंड के पटोरी थाना अंतर्गत धर्मपुर बांदे पंचायत में जमीनी विवाद में युवक की मौत के पोस्टमार्टम के बाद लाश के घर पहुंचते ही शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक धर्मेंद्र सिंह की पत्नी रूबी देवी , 8 वर्षीय पुत्री सोनाली एवं 5 वर्ष के पुत्र आर्यन का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है। विदित हो कि मंगलवार की शाम स्थानीय चौक पर अपने पट्टीदारों से जमीन संबंधी विवाद और बक झक ने उग्र रूप धारण कर लिया। और देखते ही देखते अपने ही चाचा द्वारा अपने ही भतीजे को लाठी डंडे एवं घातक हथियार से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया,जिसकी अस्पताल जाते जाते मौत हो गई। जबकि मृत युवक का पूर्व का चाचा और वर्तमान पिता वशिष्ठ सिंह को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गंभीर स्थिति के कारण उसे पी एम सी एच भेजा गया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पटोरी पुलिस द्वारा रात से ही सारे गांव को छावनी में तब्दील कर आरोपी के विरुद्ध छापा मारी शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद बुधवार सुबह लाश को घर पहुंचाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा दुर्गा मंदिर के निकट सड़क पर लाश को रखकर सड़क जाम कर शोकाकुल परिवार को मुआवजा , परिवार की सुरक्षा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी गई। मौके पर उपस्थित डी एस पी बी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।इस घटनासे से संपूर्ण पंचायत में मातमी सन्नाटा व्याप्त है।