प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकिनाथ बस स्टैंड मैदान में खड़ी पांच पैसेंजर बसें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं. इस हादसे में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पागल बाबा बस सर्विस के मालिक मोहनानंद झा और संजीव झा ने बताया कि महज दो महीने पहले खरीदी गयी एक नई एसी बस समेत उनकी तीन बसें जलकर राख हो गयीं. वहीं, अजीत रोडवेज के मालिक मोनू झा ने बताया कि उनकी दो पैसेंजर बसें भी इस आग में खाक हो गयीं, जिससे कुल पांच बसें जलकर नष्ट हो गयीं. आग लगने के सही कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि सभी बसें एक ही स्थान पर खड़ी थीं, तभी करीब शाम 4:45 बजे अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सभी गाड़ियां लपटों में घिर गयीं. आग की लपटें ऊंचाई तक उठने लगीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गयी. ड्राइवर ने दो बसों को बचाया एक वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए पागल बाबा बस सर्विस की दो बसों को किसी तरह घटनास्थल से हटाकर आग से बचा लिया. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जल रही बसों में टायर और डीजल टंकी ब्लास्ट होने लगे, जिससे काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया. घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी के एसडीपीओ अमित कच्छप, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. आग की समाचार मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. दमकल की गाड़ी करीब 6:16 बजे बासुकिनाथ बस स्टैंड पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, पानी खत्म हो जाने के कारण कुछ देर के लिए आग बुझाने का काम बाधित हुआ, लेकिन पानी की व्यवस्था कर आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया. तब तक बसें जलकर राख हो चुकी थीं. ग्रामीणों का आक्रोश, फायर ब्रिगेड का किया घेराव दमकल की देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी का घेराव कर विरोध जताया. लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने उन्हें समझाकर शांत किया. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बासुकिनाथ मंदिर जैसी महत्वपूर्ण जगह होने के बावजूद यहां स्थायी रूप से दमकल की गाड़ी उपलब्ध नहीं है. जबकि पहले की बैठकों में वरिष्ठ अधिकारियों ने जरमुंडी थाना में एक अग्निशमन वाहन रखने की बात कही थी, ताकि आग लगने जैसी घटनाओं पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. पुलिस प्रशासन ने मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है. साथ ही, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से बासुकिनाथ में स्थायी रूप से दमकल वाहन तैनात करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लीड : बासुकिनाथ बस स्टैंड में पांच बसें जलकर खाक appeared first on Naya Vichar.