नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर और साऊथर्न भ्वाइसेज फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट के तत्वावधान में सरायरंजन प्रखंड स्थित जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र कार्यालय सभा कक्ष में लैंगिक समानता आधारित सामाजिक सोच को लेकर किशोर-किशोरियों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रशिक्षक अख्तरी बेगम ने लिंग भेदभाव से पड़ने वाले कुप्रभाव से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को अपनाते हुए किशोर-किशोरियों का समझ विकसित किया। सामुदायिक कार्यकर्ता राखी कुमारी ने वंचित समुदायों के बीच स्थाई आजीविका न रहनें के कारण व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जैसे अशिक्षा, बाल विवाह और बाल श्रम प्रथा पर चर्चा किया। वहीं संस्था के सचिव सुरेंद्र कुमार ने संस्था का संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिशु देश का भविष्य है इन्हें बाल अधिकार के सभी आयामों से लैस कराना होगा। बिहार प्रशासन नें युवा नीति तो बना ली है, लेकिन देश की आधी आबादी युवाओं के रोज़ी रोजगार का घोर अभाव है।
कार्यशाला में रविन्द्र पासवान, विणा कुमारी, ललिता कुमारी, किरण कुमारी, विभा कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, रामदयाल सहनी, रानी कुमारी समेत अन्य प्रमुख लोगों नें विचार व्यक्त किए। अंत में अपनें अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ धन्यवाद ज्ञापन गौरीशंकर चौरसिया नें किया।