Table of Contents
Immigration And Foreigners Bill 2025 : लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह देश कोई धर्मशाला नहीं है, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वालों को घुसने नहीं दिया जाएगा.”
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा- “बांग्लादेशी घुसपैठिए हों या रोहिंग्या, पहले वे असम के रास्ते हिंदुस्तान में प्रवेश करते थे जब कांग्रेस सत्ता में थी. अब वे पश्चिम बंगाल के रास्ते हिंदुस्तान में प्रवेश करते हैं जहां टीएमसी सत्ता में है. उन्हें आधार कार्ड, नागरिकता कौन जारी करता है? पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के पास 24 परगना जिले के आधार कार्ड हैं. आप (टीएमसी) आधार कार्ड जारी करते हैं और वे वोटर कार्ड लेकर दिल्ली आते हैं. 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की प्रशासन बनेगी और हम इसे खत्म कर देंगे.”
#WATCH | Delhi | Replying in the Lok Sabha on the Immigration and Foreigners Bill, 2025, Union Home Minister Amit Shah says, “Whether Bangladeshi infiltrators or Rohingyas, earlier they used to enter India through Assam when Congress was in power. Now they enter India through… pic.twitter.com/pGAfxod7Et
— ANI (@ANI) March 27, 2025
पश्चिम बंगाल प्रशासन घुसपैठियों पर मेहरबान : अमित शाह
लोकसभा में आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “450 किलोमीटर की बाड़ लगाने का काम लंबित है क्योंकि पश्चिम बंगाल प्रशासन इसके लिए जमीन नहीं दे रही है. जब भी बाड़ लगाने की प्रक्रिया होती है, तो सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी और धार्मिक नारे लगाते हैं. 450 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं हुआ है क्योंकि पश्चिम बंगाल प्रशासन घुसपैठियों पर मेहरबान है.”
NGO द्वारा लिखे गए भाषण पढ़ते हैं राहुल गांधी : अमित शाह
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “चूंकि राहुल गांधी INDI गठबंधन के नेता बन गए हैं, इसलिए वे प्रशासन के अलावा NGO द्वारा जारी किए गए डेटा को भी देखते हैं. कभी-कभी, वे NGO द्वारा लिखे गए भाषण भी पढ़ते हैं.”
इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल पर क्या बोले कांग्रेसी सांसद
इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल, 2025 पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला ठीक है, हम इसका स्वागत करते हैं. अगर कोई व्यक्ति प्रशासन की आलोचना करता है, तो उसे हिंदुस्तान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती है. हमने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं. मुझे लगता है कि यह प्रशासन इस नए विधेयक के साथ भी ऐसा ही करने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि आलोचना लोकतंत्र की आत्मा है, लेकिन हमें सदन में आलोचना का कोई माहौल नहीं दिखता.”
बिल को संसदीय समिति के पास भेजा जाता तो बेहतर होता : मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आव्रजन एवं विदेशी विधेयक, 2025 पर कहा, “दुर्भाग्य से गृह मंत्री की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस विधेयक में कई खामियां हैं, यह नागरिक स्वतंत्रता पर आघात करता है और विधेयक में संतुलन का अभाव है। अगर इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाता तो बेहतर होता.”
The post लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पास, गृह मंत्री शाह बोले- हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं…घुसने नहीं दिया जाएगा appeared first on Naya Vichar.