बैठक में मौजूद रहेंगे बुद्धिजीवी भी
वक्फ कानून को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रखेंगी अपनी बात
संवाददाता, कोलकाता
नये वक्फ कानून को लेकर तृणमूल कांग्रेस पहले से ही केंद्र प्रशासन की निंदा कर रही है. अब इस कानून को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 16 अप्रैल को नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठक करेंगी. सीएम यह बैठक इमामों और बुद्धिजीवियों के साथ करेंगी. बैठक में मुख्य रूप से वक्फ कानून पर चर्चा होगी, जहां सीएम अपनी बात रखेंगी. यह जानकारी राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. फिरहाद हकीम ने कहा कि बंगाल में वक्फ कानून को लेकर कोई समस्या नहीं है. लेकिन इस कानून के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही मेयर ने यह भी कहा : हम भाग्यशाली है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है. इस वजह से राज्य में अराजकता को लेकर कोई जगह नहीं है, क्योंकि बंगाल सभी धर्मों के लिए तीर्थ स्थल है. जिस विधेयक को लेकर केंद्र विरोध पैदा करने की कोशिश कर रहा है, उसका बंगाल में कोई असर नहीं है. लेकिन वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़नी होगी. फिरहाद हकीम ने पत्रकारों से कहा : बंगाल में हमें कोई दिक्कत नहीं है. वक्फ कानून के खिलाफ विरोध जारी रहेगा. ज्ञात हो कि वक्फ कानून लागू होने के बाद अल्पसंख्यक समुदायों का एक बड़ा वर्ग राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. कोलकाता के रामलीला मैदान में अल्पसंख्यक संगठनों ने बैठक आयोजित की थी. राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी भी इस बैठक में उपस्थित थे. उधर, मेयर का कहना हि यह लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़नी होगी, सड़क पर नहीं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वक्फ कानून : 16 को सीएम ममता बनर्जी करेंगी इमामों के साथ बैठक appeared first on Naya Vichar.