Waqf Bill: पटना. वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के खिलाफ है, जदयू जैसी सेक्लयुर पार्टी को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि जदयू और नीतीश कुमार को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है. वो अपने गिरेबान में झांक के देखे. उन्होंने इस देश और बिहार में कितने साल शासन किया? उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया.
नीतीश कुमार ने दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिया
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में मुसलमानों के हक और उनके उत्थान के लिए जो काम किया है. वो देश में आजादी के बाद किसी राज्य में आज तक किसी प्रशासन ने नहीं किया. भागलपुर में जो दंगा हुआ था हजारों मुसलमान मारे गए थे. वो किसके शासनकाल में हुआ था, कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हुआ था. कांग्रेस ने उनके लिए क्या किया. नीतीश कुमार ने सभी दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिया.
सेक्युलरिज्म कांग्रेस के लिए नारा है
उन्होंने कहा कि दंगे की वजह से जो स्त्रीएं विधवा हो गई थीं. उन्हें आज तक पेंशन दी जा रही है. उनके (कांग्रेस) सर्टिफिकेट की जरूरत है क्या नीतीश कुमार को. सेक्युलरिज्म कांग्रेस के लिए नारा है, ना उनको देश से मतलब है, न मुस्लमानों से मतलब है. उनको अपने वोट की चिंता रहती है. नीतीश कुमार काम करते हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी और जयराम रमेश का बयान देखा है उनके भी सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं. वहीं जब उनसे जब दोबारा पूछा गया कि आपकी पार्टी का वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या स्टैंड है तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जो करेगी लोकसभा में करेगी.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना
The post वक्फ बिल मुद्दे पर भड़के ललन सिंह, बोले- नीतीश कुमार को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं appeared first on Naya Vichar.