पदमा. पदमा में वज्रपात से 10 अप्रैल की रात वज्रपात से मृत तीनों युवकों शिवपूजन साव, छोटी साव और राजकुमार साव का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया. शिवपूजन साव और राजकुमार साव के शव का दाह संस्कार पदमा के केवटा नदी घाट में किया गया. छोटी साव के शव को बरही ले जाया गया. बरही में उसका अंतिम संस्कार किया गया. शिवपूजन साव के 15 वर्षीय पुत्र और राजकुमार साव के छह वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गयी. बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए. शव यात्रा में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, मुखिया अनिल मेहता, पंसस रेखा देवी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता सहित कई लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वज्रपात से मृत तीनाें युवकों का हुआ अंतिम संस्कार appeared first on Naya Vichar.