डोमचांच. मसनोडीह में संयुक्त वन अधिकार समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जगन मुंडा ने की, संचालन पप्पू कुमार भुुइयां ने किया. बैठक में बंगाखलार, ढाब, पारोह, मधुवन, ढोढ़ाकोला, जानपुर पंचायत से सैंकड़ों लोग पहुंचे थे. मुख्य अतिथि हजारीबाग से आये संयुक्त वन अधिकार समिति के सदस्य राम स्वरूप मौजूद थे. बैठक में रामस्वरूप ने कहा कि एक तरफ बड़े-बड़े राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कौड़ी के भाव सैकड़ों एकड़ जमीन देश एवं राज्य में दी जा रही है. मौके पर पप्पू भुइयां, बबलू मुर्मू, रामा मुर्मू, महादेव मुर्मू, मांगू वोदरा, जगरनाथ मुंडा, सोमा मंडरी, राम मुंडा, नाता मुंडा, सोनू रमेश, मंगल सिंह मुंडा, बुधन मरांडी, जोबा देवी, संजय हेमब्रम, कैलू टुड्डू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वन अधिकार समिति की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा appeared first on Naya Vichar.