बोकारो, प्रणव : बोकारो के तेतुलिया मौजा की 147.32 डिसमिल जमीन (थाना नंबर-38, खाता नंबर-59) की बिक्री के लिए वन संरक्षक के नाम पर जारी फर्जी एनओसी का उपयोग किया गया. जांच के दौरान ईडी को इससे संबंधित दस्तावेज मिले हैं. शैलेश सिंह नामक व्यक्ति ने अलग अलग तिथि को 147.32 डिसमिल जमीन 14 लोगों को बेची है. इसमें करोड़ों रुपये का मनीट्रेल होने की बात भी सामने आ रही है.
रियल इस्टेट और अधिकारी के अस्पताल के निर्माण में भी उपयोग किया गया मनी ट्रेल का पैसा
सूत्र बता रहे हैं कि मनीट्रेल का पैसा रियल इस्टेट और एक अधिकारी के अस्पताल के निर्माण में भी उपयोग किये गये हैं. हालांकि, मामले में कितने की मनी लाउंड्रिंग हुई, इसका खुलासा ईडी की जांच में आगे हो सकता है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व में भू-राजस्व विभाग की जांच कमेटी ने राज्य प्रशासन को रिपोर्ट दी थी.
Also Read: Doctors Strike In Deoghar: देवघर के 250 डॉक्टर रहे हड़ताल पर, 6 हजार मरीज ओपीडी से लौटे
वनभूमि अवैध खरीद बिक्री को लेकर बुधवार को भी हो रही थी छापेमारी
बोकारो के तेतुलिया मौजा की 103 एकड़ वनभूमि की अवैध खरीद-बिक्री व मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही. ईडी की टीम बोकारो के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के कार्यालय पहुंची. वहां पर एसी के अलावा बोकारो डीटीओ वंदना सेजवलकर से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. यह पूर्व में वंदना चास अंचल की सीओ रह चुकी हैं. इसके अलावा धनबाद जिला बंदोबस्त पदाधिकारी निर्मल सोरेन से भी मामले से जुड़े दस्तावेज के संबंध में पूछताछ हो रही है.
Also Read: ‘पहलगाम आतंकी हमले से मोदी प्रशासन के झूठे दावे उजागर’ झारखंड जनाधिकार महासभा ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा
The post वन भूमि घोटाला: फर्जी NOC का उपयोग कर बेच दी गयी 147.32 डिसमिल जमीन, करोड़ों रुपये का मनीट्रेल भी appeared first on Naya Vichar.