गिद्धौर. सिंदुआरी कला के छगरिया टोला में वन विभाग की टीम ने गुरुवार देर शाम वनभूमि पर अवैध रूप से बन रहे मकान में काम कर रहे दो मजदूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें सिंदुआरी गांव के बसंत भुइयां व ननकू यादव के नाम शामिल हैं. उनके पास से दो कड़ाही, दो कुदाल व एक करनी बरामद किया गया. विभाग को सूचना मिली थी कि वनभूमि पर अवैध तरीके से मकान बनाया जा रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पीतीज बीट के प्रभारी वनपाल रूपलाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. टीम ने निर्माण कार्य में लगे मजदूर बसंत भुइयां व ननकू यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. साथ ही मकान बनाने वाले शत्रुघ्न भुइयां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
एसडीपीओ ने विकास हत्याकांड मामले की जांच की
गिद्धौर. गिद्धौर के ठाकुरबाड़ी निवासी विकास भुइयां हत्याकांड मामले में जांच को लेकर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल शुक्रवार को गिद्धौर पहुंचे. उन्होंने शव बरामद होनेवाले स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके अलावा एसडीपीओ ने मृतक के परिजन से मिलकर जानकारी जुटायी. मालूम हो कि 23 मार्च को गिद्धौर मुख्य चौक समीप नसीम अली की छत पर संदिग्ध अवस्था में विकास का शव मिला था. इसी मामले को लेकर एसडीपीओ जांच के लिए गिद्धौर पहुंचे. इस अवसर पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एएसआइ सुनील कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वन विभाग ने दो मजदूरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा appeared first on Naya Vichar.