कैलाशपति, पटना: बिहार कैडर के 27 आइएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. जिसमें, केंद्र में दो सचिव स्तरीय अधिकारी पिछले 11 साल से दिल्ली में ही जमे हुए हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल और राज्यसभा सचिवालय के सचिव राजित पुनहानी भी 2014 से केंद्र में सेवा दे रहे हैं. 2001 बैच के आइएएस अधिकारी श्रीधर चिरीबोलू वर्ष 2015 से दिल्ली में काम कर रहे हैं.
2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ये अधिकारी
युवा कार्यक्रम एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के अपर सचिव अतीशचंद्रा 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं.
2019 से ये अधिकारी केंद्र में अपनी सेवा दे रहे हैं.
- गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के सचिव अंशूली आर्या
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव साकेत कुमार
- शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के कुलदीप नारायण
- पतन, पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर लक्ष्मणन
ALSO READ: बिहार के IAS-IPS अफसरों से अधिक उनकी पत्नियां अमीर! यहां पूंजी लगाते हैं अधिकतर अधिकारी…
ये अफसर भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर…
- शिक्षा मंत्रालय में सचिव संजय कुमार
- वित्त मंत्रालय में सचिव निवेश अरुणीश चावला
- सचिव उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय चंचल कुमार
- सचिव इस्पात मंत्रालय संदीप पौड्रिक
- अध्यक्ष विमान पतनन प्राधिकारण विपिन कुमार
- अध्यक्ष सीबीएसइ राहुल कुमार
- संयुक्त सचिव सड़क परिवहन विनय कुमार
- संयुक्त सचिव पेयजल मंत्रालय जितेद्र श्रीवास्तव
- संयुक्त सचिव नगर विमानन असंगबा चुआ आओ
- संयुक्त सचिव औषद्यी एवं रसायन मंत्रालय पलका साहनी
- उपाध्यक्ष मुंबइ पोर्ट ट्रस्ट आदेश तितरमारे
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव रमण कुमार
- निदेशक जनगणना कार्य एम रामचंदरुडु
- उपराष्ट्रपति के निजी सचिव आलोक रंजन घोष
- केंद्रीय मंत्री जितेद्र सिंह के निजी सचिव पंकज दीक्षित
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनाबाल के निजी सचिव अमित कुमार
इस साल पांच अफसर होंगे रिटायर
मुख्य सचिव स्तर के पांच अधिकारी 2025 में रिटायर हो जाएंगे. इनमे दो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है. 1989 बैच के आइएएस अधिकारी व राज्य मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत होंगे. 1990 बैच के चैतन्य प्रसाद 31 जुलाई 2025, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और 1991 बैच के अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ 30 नवंबर 2025 को रिटायर होंगे. बिहार कैडर के कुल 27 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
The post वर्षों से दिल्ली में जमे हैं बिहार कैडर के ये 27 IAS अफसर, पीएम मोदी और अमित शाह की टीम का भी हैं हिस्सा… appeared first on Naya Vichar.