पुलिस व केंद्रीय बल पर हमले का आरोप, उपद्रवियों को खदेड़ा गया
संवाददाता, कोलकातासोमवार माकपा के राज्य सचिव मो सलीम ने समशेरगंज जाफराबाद का दौरा किया. उनके इलाके से लौट जाने के बाद पुलिस व केंद्रीय वाहिनी को फिर हमले का शिकार होना पड़ा. तुरंत वहां विशाल बल पहुंचा व हालात को नियंत्रित किया.
जिन दो लोगों की हत्या की गयी थी, उक्त गांव में जाकर वाममोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इसके साथ ही इजाज अहमद के परिवार के लोगों से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
आरोप है कि पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने से इजाज की मौत हुई थी. आरोप है कि कुछ उपद्रवियों ने पुलिस व केंद्रीय बल के जवानों पर ईंट व पत्थर फेंके. केंद्रीय बल ने वहां पहुंच कर उपद्रवियों को भगाया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वामो का प्रतिनिधिमंडल सलीम के नेतृत्व में जाफराबाद पहुंचा, ग्रामीणों से की बात appeared first on Naya Vichar.