नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर ।समस्तीपुर जिलान्तर्गत शांतिधार (शांति नदी) पर वारिसनगर प्रखंड के भादोघाट में वारिसनगर एवं हथौड़ी को जोड़ने वाले पथ पर शांतिधार के 22.020 कि०मी० पर द्विपथीय सेतु का निर्माण जल निस्सरण प्रमंडल, समस्तीपुर के द्वारा किया जा रहा है। पुल निर्माण हेतु कार्यस्थल के समीप आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया है। विगत कुछ दिनों से हो रही अप्रत्याशित वर्षापात के कारण नदी में जलश्राव काफी अधिक है. जिसके कारण नदी एवं समीपवर्ती क्षेत्र/चौर का जल उपरोक्त वर्णित Diversion के ऊपर से बह रहा है, जिसके कारण Diversion डूब गया है एवं इसके आंशिक भाग में क्षति हुई है। मरम्मति हेतु दिवा-रात्रि कार्य किया जा रहा है एवं शीघ्र इसे पुनस्र्थापित कर लिया जाएगा। जनता से अनुरोध है कि स्थिति सामान्य होने तक वैकल्पिक पथ का उपयोग किया जाय।