ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को प्रखंड के रूंजी पंचायत स्थित वास्ता पहाड़ शिव मंदिर प्रांगण में 72 घंटे की अष्टजाम को लेकर दर्जनों की संख्या में स्त्रीओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. इस संबंध में शिव मंदिर के महंत मोहन बाबा ने बताया कि 72 घंटे के हरि कीर्तन रामधुन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा शिव मंदिर प्रांगण से निकालते हुए रुंजी गांव का भ्रमण करते हुए बनियाडीह दुर्गा मंदिर के रास्ते होते हुए नदी में पूरे विधि-विधान के साथ कलश में जल भरा गया. इसके साथ ही पुनः वापस उसी मार्ग होकर शिव मंदिर प्रांगण में कलश को स्थापित किया गया. इस पूरे कलश यात्रा के दौरान जय जय राम जय श्रीराम, जय हनुमान, हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. इससे क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा गया है. इस मौके पर पूर्व मुखिया सह दक्षिणी जिला परिषद पति उमेश साह, विनय कुमार भगत, मुंशी पंडित,बनारसी यादव, मिथलेश रंजन,मिथुन मंडल, राहुल कुमार साह,मनिष कुमार साह ,मंदिर के महंत मोहन बाबा, सेवक टुकनी देवी के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वास्ता पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण से निकाली गयी कलश शोभा यात्रा appeared first on Naya Vichar.