सरायगढ़. भपटियाही बाजार के समीप एनएच 27 पर ओवर ब्रिज के किनारे गुरुवार को सड़क पार करने के क्रम में एक चार चक्का वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भपटियाही बाजार के वार्ड नंबर 09 निवासी 55 वर्षीय शंकर साह गुरुवार को एनएच 27 पर अपना हाइवा गाड़ी को देखने के लिए गया था. एनएच 27 को पार करने के क्रम में सिमराही से निर्मली की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक चार चक्का वाहन ने शंकर शाह को ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया. घटना की सूचना मिलने पर भपटियाही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. घटना के बाद वाहन चालक अपना गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर शंकर शाह की पत्नी सुलेखा देवी, पुत्र संतोष शाह और पुत्री सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में शंकर शाह की मौत को लेकर उसके लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया है. लाश पोस्टमार्टम से आने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. घटना को लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वाहन की ठोकर से सड़क पार कर रहे अधेड़ की मौत appeared first on Naya Vichar.