सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना में कार्यरत स्त्री पुलिस पदाधिकारी दारोगा ज्योति कुमारी के साथ वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक व बाइक पर बैठी स्त्री द्वारा हाथापाई करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद थाना में कार्यरत दारोगा ज्योति कुमारी ने आवेदन देकर बाइक सवार युवक सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के वार्ड संख्या 11 के निवासी मो असलीम अदब के पुत्र मो एनुल और बाइक के पीछे बैठी मो असलीम अदब की पत्नी मुन्नी खातून पर मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में दारोगा ज्योति कुमारी ने कहा है कि वह मंगलवार को बैंक चेकिंग व वाहन चेकिंग के लिए थाना से अपने सशस्त्र बल के साथ निकली थी और दिन के करीब एक बजे बलवाहाट-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के जमुनिया गांव के समीप सड़क सुरक्षा व अपराध नियंत्रण के लिए वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक काला रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे और तेज रफ्तार में चलाते हुए आ रहे थे. जिसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा रुकने का इशारा कर रोका गया. इसके बाद दारोगा ज्योति कुमारी के द्वारा वाहन चालक से नाम पता पूछा गया. इसके बाद उन्होंने वाहन का कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की तो इतने में बाइक पर बैठी स्त्री दारोगा ज्योति कुमारी के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगी. जब दारोगा इस घटना का वीडियो बनाने लगी तो वाहन चालक के द्वारा उसके साथ धक्का-मुक्की किया जाने लगा. जिससे दारोगा ज्योति कुमारी का मोबाइल गिर गया और वहीं फूट गया. आवेदन में उन्होंने कहा है कि इस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दारोगा के साथ मारपीट होता देख अन्य पुलिसकर्मी जब उसे बचाने आए तो उक्त आरोपित उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए हथियार छीनने का प्रयास करने लगा. इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि पुलिस से मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है और उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वाहन जांच के दौरान मां-बेटा ने स्त्री पुलिस पदाधिकारी के साथ की मारपीट, पुत्र गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.