बांका/बाराहाट. विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है. इसी कड़ी में बुधवार को भेड़ा मोड़ चौक स्थित भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर भारी पुलिस बल की तैनाती के दौरान सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस का जमकर डंडा चला. इस दौरान बिना हेलमेट व बिना दस्तावेज के वाहन चलाने के जुर्म में कई लोगों से पुलिस ने करीब 30 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में चौक-चौराहे पर खासतौर पर दो पहिया वाहन चालकों की जांच पडताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वाहन जांच में वसूला गया 30 हजार जुर्माना appeared first on Naya Vichar.