कुड़ू. कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर कुड़ू थाना व लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार देर रात लगभग दो बजे बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. बताया जाता है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के जिंगी गांव के तीन युवक अजय उरांव, अमरजीत उरांव तथा इमरोज अंसारी लोहरदगा से कुड़ू होते हुए अपने घर जिंगी लौट रहे थे इसी बीच बराटपुर तथा चीरी के बीच बाइक दुर्घटना हो गया. इसमें तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. तीनों को कुड़ू में इलाज के बाद अजय उरांव तथा अमरजीत उरांव को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वाहन दुर्घटना में तीन घायल, रिम्स रेफर appeared first on Naya Vichar.