सिमडेगा. केरसई प्रखंड के टैंसेर नवाटोली में 63 केवीए व दुर्गाटोली में 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा ने किया. विधायक ने कहा कि हर गांव तक बिजली पहुंचाना हमारी प्रशासन की प्राथमिकता है. ग्रामीण क्षेत्र के हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचे, यही हमारा संकल्प है. प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए हमारी टीम निरंतर प्रयासरत है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा व बच्चों की पढ़ाई के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति बहुत जरूरी है. कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर उनके मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में मुखिया मुंश खेस, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, अल्पसंख्यक अध्यक्ष बसारत अंसारी, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बालासियुस खेस, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, 20 सूत्री सदस्य मनोहर प्रसाद, जिला सचिव विनय तिग्गा, पंचायत अध्यक्ष नोवेल मिंज, मन्नू यादव, अरविंद यादव, सुधीर मिंज, शंभु प्रसाद, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा, सुचिता तिर्की, ईश्वर दास, प्रभाकर तिर्की, संजोम बेक, जीवन बेक, विल्सन बेक, धीरज बेक, सौरव तिर्की, मुकुट बेक, राजकुमार तिर्की आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विकास की रोशनी पहुंचाना हमारा संकल्प : विधायक appeared first on Naya Vichar.