नीमचक बथानी. प्रखंड कार्यालय के सभागार परिसर में सोमवार को बीडीओ सदय कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास शिविर लगाने को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीडीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवार प्रशासन के कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ ले पाये, इसके लिए विभागीय आदेश अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी टोलों में क्रमबद्ध तरीके से विकास शिविर लगाया जायेगा. जिसे लेकर अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों को चिह्नित कर तिथि निर्धारित की गयी है. वहां पर जाकर अधिकारियों के द्वारा विकास शिविर लगाया जायेगा. जहां पर योजनाओं की जानकारी देते हुए वंचितों को तत्काल लाभ अधिकारियों द्वारा दिलाया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में 19 अप्रैल से चिह्नित पदाधिकारी व कर्मी टोला में जाकर शिविर का आयोजन करवाएंगे तथा योजनाओं को लाभ दिलाने का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विकास शिविर लगाने को लेकर अधिकारियों को दी गयी ट्रेनिंग appeared first on Naya Vichar.