आरा.
आगामी 22 अप्रैल को बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय,पटना एवं महाराजा कॉलेज के संयुक्त प्रयास से वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की पूर्व संध्या पर पहली बार महाविद्यालय परिसर में एकदिवसीय अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी का शीर्षक है “बाबू वीर कुंवर सिंह-1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक “. इस जानकारीपूर्ण एवं शिक्षाप्रद अभिलेख प्रदर्शनी का अनावरण वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के द्वारा सुबह 11:00 बजे किया जायेगा. इस संदर्भ में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार ने आम जनता, बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवियों, शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं से बाबू कुंवर सिंह से जुड़े बिहार अभिलेखागार के दुर्लभ एवं बहुमूल्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की इस अभिलेख प्रदर्शनी को महाराजा कॉलेज आकर अवश्य देखने की अपील की है. यह प्रदर्शनी बाबू कुंवर सिंह के व्यक्तित्व के नए आयाम को उजागर करेगा. देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके महत्वपूर्ण योगदान को भी रेखांकित करेगा. उस समय के प्रशासनी अभिलेखों पर आधारित यह प्रदर्शनी 1857 के प्रथम स्वतंत्रता के इस महानायक के त्याग एवं बलिदान को नये रूप में स्थापित करेगा. इस प्रदर्शनी को ज्ञानवर्धन के अवसर एवं बाबू कुंवर सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में देखा जाना चाहिए. प्रदर्शनी के आयोजन में बिहार अभिलेखागार से जुड़े डॉ शारदा शरण, डॉक्टर रश्मि किरण, राम कुमार सिंह पुराभिलेखपाल के साथ ही उपेंद्र कुमार, रवि कुमार, बबलू कुमार अपना सहयोग देंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विजयोत्सव की पूर्व संध्या पर महाराजा महाविद्यालय में अभिलेख प्रदर्शनी appeared first on Naya Vichar.