बेतिया : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनावी प्रक्रिया के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होते हीं जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया आंरभ हो जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है. नामांकन सुबह 11 बजे दोपहर 3 बजे तक होगी. 21 अक्टूबर को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामजदगी का पर्चा दाखिल किये अभ्यर्थी 23 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे. जिला मुख्यालय में पांच विधानसभा के प्रत्याशी, तो बगहा एवं रामनगर (सुरक्षित) के अभ्यर्थी बगहा अनुमंडलीय और नरकटियागंज एवं सिकटा विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय में होगा. इधर बेतिया में नामांकन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में बेतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष, नौतन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता बेतिया के कार्यालय कक्ष, चनपटिया के लिए उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष, लौरिया के लिए अपर समाहर्ता विभागीय जांच का कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की व्यवस्था की गयी है. वहीं सिकटा एवं नरकटियागंज का नामांकन नरकटियागंज में तथा बगहा व रामनगर का नामांकन बगहा अनुमंडल में संपन्न कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को 11 बजे से लेकर 3 बजे तक सभी नामांकन पत्रों का जांच किया जाएगा और 23 अक्टूबर को 3 बजे तक नाम वापसी होने के पश्चात योग्य उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. आदर्श आचार संहिता के पालन, निर्बाध यातायात संचालन, विधि व्यवस्था, शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सात स्थानों पर बैरियर लगाया गया है. उक्त स्थानों पर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं नामांकन के लिए पुरी तैयारी कर ली गयी है.
मुहर्रम चौक से लेकर स्टेशन चौक तक बनाये गये ड्रॉप गेट
बेतिया शहर में यातयात सुचारु रुप से संचालित होते रहे इसके लिए मोहर्रम चौक के ड्रॉप गेट पर तिरहुत नहर प्रमंडल के सहायक अभियंता कृष्ण कुणाल कुमार एवं पुअनि चितरंजन कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि समहरणालय चौक पर ग्रामीण कार्य विभाग के तकनीकी पर्यवेक्षक अभिजीत कुमार गूंजन एवं पुअनि रितु आर्चाया की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समाहरणालय चौक के पास बस स्टैंड की तरफ जानेवाली रोड के पास भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता गुलशन कुमार शर्मा एवं पुअनि राजीत कुमार भारद्वाज की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंड कार्यालय बेतिया की तरफ जानेवाली रोड के पास बेतिया बीडीओ श्वेता कुमारी एवं पुअनि प्यारे लाल चौधरी, समाहरणालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शिवेंद्र कुमार एवं पुअनि अजय कुमार चौधरी की तैनाती की गयी है. इसके अलावे पुलिस अधीक्षक बेतिया के कार्यालय के गेट के पास तिरहुत नहर प्रमंडल के कनीय अभियंता केशव कुमार संघर्षी व पुअनि चंद्रशेखर कुमार, स्टेशन चौक बेतिया के पास तिरहुत नहर प्रमंडल के कनीय अभियंता विकास कुमार यादव व सअनि धनंजय कुमार, समाहरणालय मुख्य भवन के प्रवेश द्वार पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नंदलाल चौधरी व पुलिस निरीक्षक विनय कुमार तथा विकास भवन के प्रवेश द्वार पर बाल सरंक्षक इकाई के सहायक निदेशक दिलीप कुमार कामत व पुअनि सोनु कुमार जायसवाल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव के नामांकन के लिए उम्मीदवारों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार निर्वाचन आयोग के द्वार उम्मीदवारों के लिए एक चेक लिस्ट जारी किया गया है. जिनके आधार पर उम्मीदवार अपना नामांकन करवा सकते हैं. वहीं नामांकन के दौरान भी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा. अगर कोई उम्मीदवार या उनके समर्थक आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
समाहरणालय पथ में इंट्री पर लगी रोक
नामांकन प्रक्रिया तक कलेक्ट्रेट रोड में जनसाधारण के प्रवेश पर एक तरह से रोक लगा दी गयी है. नतीजतन रुट बदलकर हीं लोगों को आने जाने की अपील की गयी है. जिलाधिकारी ने यातायात की सुगमता के लिए ड्रॉप गेट पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को रुट डायवर्ट कर वाहनों की आवाजही कराने का निर्देश दिया है. इसके तहत मोहर्रम चौक से बस स्टैंड या स्टेशन जानेवाले के लिए डाकबंगला रोड से हजारी होते हुए हरिवाटिका एवं एनएच-727 पर जाना होगा. स्टेशन चौक, प्रखंड कार्यालय, मोहर्रम चौक के पास ड्रॉप गेट के पास कलेक्ट्रेट आने के लिए आम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी. उधर पूर्वी व पश्चिमी दिशा में ड्रॉप गेट बनाकर आम वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. मोहर्रम चौक से सिर्फ जिला जज, डीएम, एसपी, सिविल कोर्ट के जज, अधिवक्ता, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों के वाहन ही कलेक्ट्रेट रोड में जा सकेंगे.
नामांकन के दौरान वीडियोग्राफी
नामांकन के लिए आनेवाले अभ्यर्थियों के गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समाहरणालय के गेट से नामांकन कक्ष तक वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके लिए अलग अलग जगहों पर वीडियोग्राफर की तैनाती का निर्देश जारी किया गया है. वीडियोग्राफर भीड़ से लेकर नामांकन प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी करेंगे.
बनाया जा रहा हेल्प डेस्क
नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के सुविधा प्रदान करने के लिए समाहरणालय में अलग- अलग लोकसभा वार हेल्प डेस्क बनाया गया है. यहां अधिकारियों की तैनाती की गई है. अधिकारी अपने सहयोगी कर्मियों के साथ नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच करेंगे. यदि किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उन्हें चेक लिस्ट दी जायेगी. निर्धारित समय सीमा के भीतर यदि वे चेक लिस्ट के अनुसार नामांकन पत्रों में कमी पाई गई कागजातों या कलमों को पूरा नहीं करते है, तो उनके नामांकन पत्र रद्द भी किये जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की आज जारी होगी अधिसूचना appeared first on Naya Vichar.