सभी सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों की स्थिति की रिपोर्ट देने का निर्देश
पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने पर प्रशासन ने दिया जोर
बड़हिया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार को बड़हिया प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकारियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रतीक कुमार ने की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सुरक्षा व प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बैठक में चुनाव को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीडीओ प्रतीक कुमार ने सभी सेक्टर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की स्थिति की पूरी जानकारी देने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में तैयार की गयी योजनाओं व संरचनाओं की समीक्षा की जायेगी. जहां स्थायी मतदान केंद्र व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहां प्राथमिकता दी जायेगी. बीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान प्रक्रिया के हर चरण में चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए और सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाये. बैठक के दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं, प्रशासनिक तैयारी और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया. बीडीओ ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डॉ रामप्रवेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, जितेंद्र यादव, आलोक प्रकाश, बबलू कुमार, अरविंद कुमार, शंभू सिंह, कृष्णनंदन राम, पंकज भारद्वाज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों की विशेष बैठक, बीडीओ ने दिए सख्त निर्देश appeared first on Naya Vichar.