परबत्ता. विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर मुस्तैद हैं. मंगलवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने भाग लिया. परबत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में परबत्ता थाना से फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई. जिसके बाद पुलिस ने सिराजपुर, रहीमपुर मोड़, श्रीरामपुर ठूठी, डुमरिया बुजुर्ग, अगुवानी बस स्टैंड होते हुए लगार, सलारपुर चौक तक फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में वोटिंग करने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में विश्वास पैदा करना और असामाजिक तत्वों में भय कायम करना है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च appeared first on Naya Vichar.