लखीसराय. विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे दिन अनुमंडल कार्यालय में एक भी उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन नहीं कराया गया है. जबकि दो उम्मीदवारों के द्वारा नाजिर रसीद (एनआर) कटाया गया है. जिसमें राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी भी शामिल है. दूसरा एनआर एक मुंगेर निवासी के द्वारा लिया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का माहौल अभी भी ठंडा पड़ा है. जिसका मुख्य कारण यह है कि बिहार के दो बड़े गठबंधन सहित बड़ी पार्टियां अभी भी अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित नहीं किया है. भाजपा, राजद, कांग्रेस, जदयू, जनसुराज के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगने के साथ ही नामांकन का माहौल अचानक ऊपर उठ जायेगा एवं दल पार्टी के अलावा भी बागी उम्मीदवारों के नामांकन कराने वाले की संख्या भी बढ़ जायेगी. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक नामांकन दाखिल कराने वाले उम्मीदवार का नाम सामने आना शुरू हो जायेगा. पहले भी कयास लगाया जा रहा था कि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या अधिक हो जायेगी. फिलहाल अभी तक चार लोगों के द्वारा एनआर कटाया गया है. जिसमें तीन एनआर सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए ही है. सिर्फ एक एनआर लखीसराय विधानसभा का है. टिकट बटवारा को लेकर अभी सिर्फ जितनी जुबां उतनी चर्चा वाली बात सामने आ रही है. एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि समय के अनुसार नामांकन के लिए दोनों विधान सभा के लिए अलग अलग काउंटर पर चुनाव कर्मी उपस्थित रहते है एवं समय सीमा तक चुनाव कर्मी अपने जगह पर तैनात होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विधानसभा चुनाव : दूसरे दिन भी एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं appeared first on Naya Vichar.