रूपौली. रूपौली विधायक शंकर सिंह ने सीमांचल क्षेत्र में हो रही खाद कालाबाजारी को लेकर विधानसभा में आवाज उठायी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया. उन्होंने किसानों की समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि खाद कालाबाजारी करनेवालों पर शिकांजा कसते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है. वर्तमान समय मे यूरिया 450 से 500 रुपया डीएपी 1600, पोटाश 1800 रुपये में खाद दुकानों में बिक रही है जोकि निर्धारित मूल्य से अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विधानसभा में गूंजा खाद की कालाबाजारी का मसला appeared first on Naya Vichar.