परबत्ता. विधायक डॉ संजीव कुमार के राजद का दामन थामने के बाद पहली बार गुरुवार को उनके आवास पर महागठबंधन नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सभी दल के नेताओं ने मौजूदा प्रशासन पर निशाना साधा. वहीं आने वाले चुनाव में डॉ संजीव को जीत दिलाने को लेकर हुंकार भरी. मौके पर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी एनडीए की प्रशासन से आम जनता त्रस्त थी सही और मेहनती लोगों की पार्टी में पूछ नहीं थी. इसके कारण उन्हें राजद का दामन थामना पड़ा. खासकर परबत्ता में उन्हें हर एक जाति एवं हर एक वर्ग का समर्थन प्राप्त है. वहीं एमएलसी राजीव कुमार ने कहा कि महागठबंधन को प्रचंड जीत मिलने जा रही है. मौके पर राजद नेता अखिलेश्वर दास, नारद यादव, कैलाश यादव, माले नेता अरुण दास, कांग्रेस के प्रभाकर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विधायक के आवास पर महागठबंधन नेताओं की हुई बैठक appeared first on Naya Vichar.