नया विचार न्यूज़ पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष आजकल नेतृत्वक रुदाली बन गया है। जैसे राजस्थान में एक प्रथा है रुदाली का, जहां किसी की मृत्यु होने पर रोने के लिए सामूहिक तौर पर स्त्रीओं का बुलाया जाता है और जिसका दायित्व केवल रोने का होता है कुछ वैसी ही भूमिका विपक्ष की रह गई है। विपक्ष को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की बातों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं मानते हैं। लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव को हरी टोपी पहनने के लिए दिया लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने उस टोपी को भी उतारने का काम किया। हां, नेता प्रतिपक्ष जनता को नेतृत्वक टोपी पहनाने की कोशिश जरुर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी को अपना ड्रेस कोड काला कपड़ा घोषित कर देना चाहिए।उन्होंने कहा कि विपक्ष संविधान का अपमान कर रहा है। चुनाव आयोग एक सांविधानिक संस्था है और पुनरीक्षण के समय नेतृत्वक दलों को बूथ लेवल एजेंट बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट भी सांविधानिक संस्था है जहां एसआईआर पर सुनवाई चल रही है तो ऐसे में इस मामले पर बिहार विधानसभा की बैठक में हंगामा करना एवं उसे बाधित करना सांविधानिक संस्थाओं का अपमान है।