दिनारा़ पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर सात वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गंजभड़सरा निवासी भुवनेश्वर चौधरी के पुत्र जंग बहादुर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर सासाराम न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. इसके अलावा दिनारा निवासी स्व. जगनारायण साह के पुत्र राजा साह, मरुआं निवासी बृजबिहारी साह के पुत्र अशोक साह, मिल्की मनिहारी निवासी स्व. डोमा नोनिया के पुत्र श्रीभगवान नोनिया, माधो नोनिया एवं कामता नोनिया, तथा उसी गांव के स्व. दिनेश नोनिया के पुत्र नारायण नोनिया को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विभिन्न गांवों से सात वारंटी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.