Hot News

विराट का बल्ला खामोश, स्टीव स्मिथ का धमाका, रिकॉर्ड तोड़ शतक से मचाया भूचाल

Steve Smith: श्रीलंका में स्पोर्ट्से जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना 36वां शतक लगाया. गॉल में स्मिथ ने इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया. वे इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं, पिछले पांच मैचों में यह उनका चौथा टेस्ट शतक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंदु मेंडिस की गेंद पर चौका जड़कर कंगारू धरती से बाहर 17वां शतक लगाया. 191 गेंद की अपनी इस पारी में स्मिथ ने 9 चौके और 1 छक्के लगाए. इस शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

दरअसल अपने घर से बाहर शतक लगाने के मामले में स्मिथ विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं. विराट ने हिंदुस्तान से बाहर अब टेस्ट मैचों में 16 शतक लगाए हैं, वहीं स्मिथ इस शतक के साथ उनसे आगे निकल गए हैं. विराट कोहली के साथ यूनिस खान 16 विदेशी टेस्ट शतकों के साथ दूसरे खिलाड़ी हैं. सर्वकालिक सूची में सचिन तेंदुलकर, जिनके नाम 29 विदेशी शतक हैं, इस विशेष क्लब में सबसे ऊपर हैं. राहुल द्रविड़ (21) और जैक्स कैलिस (20) अन्य दो हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर 20 से अधिक शतक बनाए हैं.

खिलाड़ी टीम करियर अवधि शतक (टेस्ट)
1 सचिन तेंदुलकर हिंदुस्तान 1989-2012 29
2 राहुल द्रविड़ हिंदुस्तान 1996-2012 21
3 जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका 1997-2012 20
4 सुनील गावस्कर हिंदुस्तान 1971-1986 18
5 एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड 2006-2018 17
6 ब्रायन लारा वेस्टइंडीज 1990-2006 17
7 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 2013-2025 17
8 विराट कोहली हिंदुस्तान 2011-2025 16
9 रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 1996-2012 16
10 स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 1986-2003 16
11 यूनिस खान पाकिस्तान 2000-2017 16

इतना ही नहीं स्मिथ ने अपने देश के महान एलन बॉर्डर का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. स्मिथ से पहले एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किसी भी ऑस्ट्रेलियाई का रिकॉर्ड उनके ही नाम पर था. बॉर्डर ने 1979 से 1992 तक अपने कैरियर में कुल 6 शतक एशियाई धरती पर बनाए थे, अब स्मिथ 7 शतक के साथ उनसे आगे निकल गए हैं. वहीं गैर एशियाई का एशिया महाद्वीप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक के नाम पर है, उन्होंने 2006 से 2026 तक कुल 9 शतक लगाए थे. एशियाई परिस्थितियों में, यह स्मिथ का सातवां शतक था, गैर-एशियाई लोगों में हाशिम अमला, जो रूट और केन विलियमसन के बराबर हो गया है. महाद्वीप पर केवल एलिस्टेयर कुक (9) के बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (8) के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

AUS vs SL: बीच मैदान खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत, बल्लेबाज तीन बार बचते-बचते आखिरकार गिरा, Video

विदेशी क्रिकेटरों द्वारा एशिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक

खिलाड़ी टीम करियर अवधि शतक (टेस्ट)
1 एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड 2006-2016 9
2 जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका 1997-2013 8
3 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 2004-2018 7
4 जो रूट इंग्लैंड 2012-2024 7
5 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 2013-2025 7
6 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 2010-2024 7
7 एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया 1979-1992 6

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम में एक अहम स्थान बना लिया. अब तक स्पोर्ट्से गए 116 टेस्ट मैचों में उन्होंने 10,260 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं. स्टीव स्मिथ ने एशिया में अब तक 24 टेस्ट मैचों में 1983 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 41 टेस्ट शतक दर्ज हैं. स्मिथ की बल्लेबाजी का आलम अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत जल्द वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं.

शेन वार्न के खिलाफ शतक, विश्वकप में टीम के अहम मैच से पहले इस्तीफा, चैंपियंस ट्रॉफी के इस रेफरी की दिलचस्प कहानी

AUS vs SL टेस्ट मैच का हाल कैसा रहा

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच स्पोर्ट्से जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के कप्तान धनंजय डि सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में नहीं गया. श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में केवल 257 रनों पर सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 91 रन के भीतर ही तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. हालांकि, इसके बाद एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और टीम को संकट से उबारा. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक 239 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है, साथ ही दोनों ने अपने-अपने शतक भी पूरे कर लिए हैं. दूसरे दिन का स्पोर्ट्स समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 330 रन बना लिए हैं और श्रीलंका से वह 73 रन की लीड ले चुका है.

BCCI ने T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली रोहित शर्मा की टीम को गिफ्ट की हीरे की ‘चैंपियंस रिंग’

श्रीसंत को जेल की याद दिला रहा केरल क्रिकेट बोर्ड, जानें क्या है मामला जो बात यहां तक पहुंच गई

The post विराट का बल्ला खामोश, स्टीव स्मिथ का धमाका, रिकॉर्ड तोड़ शतक से मचाया भूचाल appeared first on Naya Vichar.

Spread the love

विनोद झा
संपादक नया विचार

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top