RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के दौरान यह अनोखी उपलब्धि हासिल की. मैच के दौरान विराट ने 42 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. Virat Kohli broke Babar Azam big record became first batter to do so
पहली बार जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए कोहली
विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 166.67 का स्ट्राइक रेट रखा. उन्होंने इस सीजन में घरेलू मैदान पर अपना पहला अर्धशतक बनाया, जबकि इससे पहले इस मैदान पर तीन पारियों में वे सिर्फ 30 रन ही बना पाए थे. टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट का यह 62वां अर्धशतक है, उन्होंने बाबर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 61 अर्धशतक बनाए हैं. विराट ने टी20 में पहली बार जोफ्रा आर्चर की गेंद पर अपना विकेट गंवाया, उन्होंने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 11 पारियों और 80 गेंदों में 128.75 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए. उन्होंने स्पोर्ट्स के सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के खिलाफ 12 चौके और तीन छक्के लगाए हैं.
5⃣th Fifty of the season for Virat Kohli 👏
He continues his good run of form 👌
Predict his final score 👇
Updates ▶ https://t.co/mtgySHh88K #TATAIPL | #RCBvRR | @imVkohli | @RCBTweets pic.twitter.com/Qabb786VU0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे कोहली
इस अनुभवी खिलाड़ी ने नौ मैचों में 65.33 की औसत, 144.11 की स्ट्राइक रेट और पांच अर्धशतकों के साथ 392 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73* रन रहा है. मैच की बात करें तो टॉस जीतकर RR ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फिल साल्ट (23 गेंदों में 26 रन, चार चौके) और विराट के बीच 61 रनों की साझेदारी ने RCB के लिए जीत की शुरुआत की. बाद में, विराट ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे और देवदत्त पडिक्कल (27 गेंदों में 50 रन, चार चौके और तीन छक्के) के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई.
आरआर के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
इसके बाद कुछ विकेट जल्दी गिरने के बावजूद, टिम डेविड (15 गेंदों में 23* रन, दो चौके और एक छक्का) और जितेश शर्मा (10 गेंदों में 20* रन, चार चौके) की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 205/5 का स्कोर बनाया. आरआर की ओर से संदीप शर्मा (2/45) आरआर के लिए शीर्ष गेंदबाज थे, जबकि जोफ्रा आर्चर ने भी 1/33 के चार ओवर के प्रभावशाली स्पेल का प्रदर्शन किया. आरआर के बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, जिसमें तुषार देशपांडे का भी नाम है.
ये भी पढ़ें…
RCB vs RR: रियान पराग ने छोड़ा फिल सॉल्ट का कैच तो सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार
पहलगाम आतंकी हमले का असर क्रिकेट पर, हिंदुस्तान में नहीं किया जाएगा PSL का प्रसारण
The post विराट कोहली ने तोड़ डाला बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज appeared first on Naya Vichar.