पोठिया पोठिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रमनियापोखर गांव से विवाहिता की हत्या के आरोप में आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है. संदेहास्पद स्थिति में सोमवार को आरोपित के घर के कमरे में फंदे से स्त्री का शव पुलिस ने बरामद किया था. मृतका की शिनाख्त ताहेरा (23 वर्ष) पति समशाद के रूप में हुई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के पिता को सौंप दिया है. मृतका की मां नसीमा खातून के आवेदन पर थाना में ससुराल पक्ष के नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए दहेज उत्पीड़न एवं हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. कांड की वादनी नसीमा खातून ने बताया कि उनकी पुत्री ताहेरा खातून की शादी चार वर्ष पूर्व प्रेम-प्रसंग की बात सामने आने के बाद समशाद पिता रफीक ग्राम रमनियापोखर के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के तहत संपन्न हुई थी. उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक चार लाख रुपये का उपहार भी शादी के समय दिया था. लेकिन शादी के छह माह बाद से ही ससुराल के लोग उनकी लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. दहेज की मांग को लेकर मृतका ताहेरा खातून को मानसिक और शारीरिक रूप से हमेशा परेशान किया जाता था. विवाद को लेकर गांव के सामाजिक पंचायती भी हुई थी. पंचायती के कुछ दिन बाद पति के द्वारा पुनः पांच लाख रुपये एवं जेवरात सहित बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रहा थी. जिससे ताहेरा खातून काफी परेशान रहने लगी थी. ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा मृतका को काफी टॉर्चर करने एवं आरोपित पति समशाद का तलाक करवा कर अन्य जगह शादी कराने की भी बात सामने में आ रही थी. इन्ही सब परेशानी को लेकर ताहेरा खातून बीते 28 फरवरी को अपने मायका झीनाखोड़ गांव गयी थी और पूरी घटना से अपने माता-पिता को अवगत कराते हुए कुछ जमीन बेच कर ससुराल वालों को रुपये देने की बातें कही थी. मृतका ने यह भी संभावना व्यक्त की थी उन लोगों को यदि रुपया नही मिला तो वो लोग कभी भी घर से निकाल सकते है या दहेज के लोभ में दूसरी शादी करने के इरादे से उनकी हत्या भी कर सकते है. बीते 2 मार्च को मृतका के ससुर ने फोन कर उसे अपने ससुराल रमनियापोखर गांव बुला लिया था. लेकिन दूसरे दिन 3 मार्च को मृतका के पिता को स्थानीय लोगों से पता चला कि उनकी बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे से लटका दिया गया है. जिसके बाद मृतका के पिता के द्वारा पोठिया थाना को सूचना दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष एवं कांड के अनुसंधानकर्ता विपिन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और तफ्तीश शुरू की. इस कांड में मृतका के पति शमसाद,ससुर रफीक आलम,मुस्तेक,समशेर, शाहबाज,जन्नेतून,तैयबा,हलेमा,फरीद को नामजद आरोपित बनाया गया है.
क्या कहते है थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन ने कहा कि संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता का शव बरामद किया गया था. इस कांड में एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेजा गया है. मामले में गहन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विवाहिता की संदेहास्पद मौत के मामले में पति व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.