प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव में गुरुवार की रात दहेज में बुलेट बाइक और पांच लाख रुपये नहीं देने पर ससुरालवालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृत प्रिया कुमारी उर्फ काजल कुमारी (28) की मां सरैया थाना क्षेत्र के बिसरपट्टी गांव निवासी संतोष कुमार शाही की पत्नी पुष्पा शाही ने स्त्री के पति चंदन कुमार सिंह, सास ललिता देवी, ससुर अरविंद कुमार सिंह, और ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मां ने पुलिस को बताया कि 10 जून, 2015 को पारू थाने के फतेहाबाद गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह से पुत्री प्रिया की शादी कराई थी. तीन-चार साल तक सब ठीक-ठाक था. उसके बाद से ससुरालवाले मेरी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. सभी मायके से बुलेट बाइक और पांच लाख रुपये मांगकर लाने के लिए कहने लगे. पुत्री व मेरे द्वारा दहेज देने में असमर्थता जताने पर हत्या की धमकी देते थे. पुत्री फोन पर आपबीती सुनाती थी. गुरुवार की रात आरोपितों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी तो हम सभी उसके ससुराल पहुंचे़ सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये थे. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़ पारू थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विवाहित स्त्री की गला दबाकर हत्या, दामाद सहित चार पर प्राथमिकी appeared first on Naya Vichar.