नया विचार सरायरंजन: विश्व की अद्वितीय एवं अनुपम रचना है महान हिंदुस्तान का राष्ट्रगान वंदे मातरम। उक्त बातें प्रखंड के केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के हिंदी विभाग के तत्वावधान में आयोजित हिंदुस्तान के महान राष्ट्रगान ” वंदे मातरम् “के महान रचनाकार बंकिंग चंद्र चटर्जी के पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं। वक्ताओं ने वंदे मातरम को स्वतंत्रता सेनानियों की वेद वाणी बताया, जिसकी प्रेरणा से हिंदुस्तान माता की बलि वेदी पर चढ़ते हुए, हिंदुस्तान को आजाद कराकर आज महानता के गौरव शिखर पर स्थापित किया है। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा के निर्देशन तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता एवं प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी के संचालन में पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं के द्वारा महान रचनाकार बंकिम चंद्र चटर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। डॉ. एसएन झा, डॉ .के. पी.गिरि,डॉ. चंद्रशेखर झा, डॉ. शोभा कांत झा,प्रो .पवन कुमार चौधरी,प्रो.मनोज कुमार झा,प्रो.शेखर प्रसाद चौधरी,प्रो. हरेकृष्ण चौधरी, चांदनी कुमारी, सलोनी कुमारी, सुरेश कुमार आदि ने पुण्यतिथि समारोह को सम्बोधित किया। मौके पर हिन्दी विभाग सहित महाविद्यालय के अधिकांश कर्मी मौजूद थे।