किशनगंज.विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर किशनगंज जिले में कैंसर जागरूकता और जांच अभियान की शुरुआत की गई, जो 10 फरवरी तक जारी रहेगा. इस अभियान के तहत जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग और परामर्श शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
कैंसर, एक ऐसा नाम जिससे हर कोई डरता है, लेकिन अगर समय पर इसका पता चल जाए, तो इसका इलाज संभव है. यह रोग असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है, जो शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है. प्रमुख रूप से धूम्रपान, तंबाकू सेवन, अस्वस्थ जीवनशैली, अनुवांशिक कारक और संक्रमण इसके मुख्य कारण हैं. लेकिन समय पर जांच, सही इलाज और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से इस बीमारी को हराया जा सकता है.
इसी उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर किशनगंज जिले में 10 फरवरी तक कैंसर जागरूकता और जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग और परामर्श शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
जागरूकता रथ रवाना, लोगों को किया जाएगा सचेत
प्रभारी जिला पदाधिकारी व डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से “कैंसर जागरूकता रथ ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ विभिन्न इलाकों में जाकर कैंसर के लक्षण, बचाव और इलाज के प्रति आम जनता को जागरूक करेगा. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार, जिला गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन और होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की टीम मौजूद रही.
समय पर जांच से कैंसर का इलाज संभव
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया कि कैंसर के मुख्य कारणों में धूम्रपान, तंबाकू सेवन, असंतुलित खानपान, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और अनुवांशिक कारण शामिल हैं. उन्होंने कहा, “अगर प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान हो जाए, तो इसका इलाज संभव है. जागरूकता और समय पर स्क्रीनिंग से इस बीमारी से बचा जा सकता है. जिले में 10 फरवरी तक विशेष कैंसर जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विश्व कैंसर दिवस: 10 फरवरी तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान appeared first on Naya Vichar.