Nepal beat West Indies in T20I: नेपाल क्रिकेट टीम ने शनिवार को विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज टीम को हराकर इतिहास रच दिया है. रोहित पौडेल की अगुवाई में नेपाल ने शारजाह में दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी फुल-मेंबर टीम को मात दी. तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मिली इस जीत से नेपाल ने 1-0 की बढ़त बना ली. फुल-मेंबर टीम के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत नेपाल ने शानदार अंदाज में की. इससे पहले नेपाल ने 2014 में अफगानिस्तान को एक टी20 मैच में हराया था, लेकिन उस समय अफगानिस्तान अभी भी एसोसिएट सदस्य था.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन नेपाल ने शनिवार को इतिहास रचने का ही फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. हालांकि नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही जब 12 रन पर ही दोनों ओपनर कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद कुशल मल्ला (21 गेंदों पर 30 रन) ने कप्तान पौडेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी की. लेकिन डेब्यू लेग स्पिनर नवीन बिदैसी ने पौडेल और मल्ला दोनों को आउट कर दिया. बिदैसी ने 3 विकेट लेकर 29 रन दिए.
लेकिन गुलशन झा (16 गेंदों पर 22 रन) और दिपेंद्र सिंह (19 गेंदों पर 17 रन) ने टीम को 140 के पार पहुंचा दिया. गेंदबाजी में जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि नवीन बिदैसी ने 3 विकेट निकाले. अंतिम से पहले ओवर में जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए और नेपाल का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन पर ही रुक गया.
Nepal edge out the West Indies by 19 runs to seal a historic first win against a Test-playing nation in Sharjah 👏#NEPvWI 📝: https://t.co/0dFqI76KHW pic.twitter.com/byhjseLYlx
— ICC (@ICC) September 27, 2025
वेस्टइंडीज की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स के चौके से शुरुआत की, लेकिन वे जल्दी ही आउट हो गए. भुर्तेल की शानदार डायरेक्ट हिट ने मेयर्स को पवेलियन भेजा. वहीं डेब्यू कर रहे अकेम ऑगस्टे ने दो छक्के जरूर लगाए, लेकिन पावरप्ले में वे भी चलते बने. 40/2 पर वेस्टइंडीज अभी भी मुकाबले में थी, मगर नेपाल के स्पिनरों ने दबाव बना दिया. दीपेंद्र ऐरी की बेहतरीन फील्डिंग ने केसी कार्टी को रन आउट कर दिया, जबकि भुर्तेल ने होल्डर को सस्ते में निपटा दिया.
वेस्टइंडीज नेपाल को चुनौती देने में नाकाम रही और लगातार विकेट गंवाती रही. वेस्टइंडीज के लिए नवीन बिदैसी (25 गेंदों पर 22 रन) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. अंत में फैबियन एलन (14 गेंदों पर 19 रन) और कप्तान अकील होसैन (9 गेंदों पर 18 रन) ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट स्पोर्ट्से, लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई. फैबियन एलन को आखिरी 20 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे, मगर लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ. पूरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी.
नेपाल ने किया डॉमिनेट
नेपाल ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितंबर को स्पोर्ट्से गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को चौंकाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. नेपाल ने इस मैच में हर विभाग में योगदान देकर वेस्टइंडीज को चौंका दिया. उसके छह बल्लेबाजों ने छक्के लगाए, छह गेंदबाजों ने विकेट लिए और फील्डिंग भी इतनी तेज रही कि मैच का रुख नेपाल की ओर ही झुका रहा. यह नेपाल की किसी फुल-मेंबर देश पर पहली जीत रही. 19 रन की इस जीत के बाद फैन्स ने जमकर जश्न मनाया. अब नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला 29 सितंबर को स्पोर्ट्सा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
हाथ मिलाने को बेदम क्यों हैं पाकिस्तान, अब सलमान आगा ने हैंडशेक पर निकाली भड़ास
‘किसी को नहीं रोकेंगे…’ पाकिस्तानी फिर करेंगे ‘गंदी हरकत’, कप्तान सलमान आगा ने उगला जहर
श्रीलंका को धोने के बाद सैमसन ने जीता ‘इंपैक्ट प्लेयर’ अवॉर्ड, गंभीर का रिएक्शन वायरल
The post विश्व क्रिकेट में नेपाल का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को T20I मैच में हराकर रचा इतिहास appeared first on Naya Vichar.

