तिसवारा में तुलसी जयंती समारोह
नया विचार न्यूज़ सरायरंजन:विश्व समाज के पथ प्रदर्शक हैं गोस्वामी तुलसीदास। उक्त बातें केएसआर महाविद्यालय, सरायरंजन के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार झा ने तिसवारा में आयोजित तुलसी जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। प्रो .झा ने स्पष्ट किया कि श्रीराम एक जीते जागते इंसान थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग में सोयी हुई चेतना जगा कर,हर इंसान को, इंसान से भगवान बनना सिखाया।जब लोग श्रीराम को भगवान मान लेते हैं तो उनके महान जीवन की महानता लेने से वंचित हो जाते हैं। जब राम को लोग सच्चा देशभक्त, माता-पिता के भक्त और कुशल नेतृत्व कर्ता के रूप में देखेंगे,तभी उनके महान जीवन से उनकी महानता ले सकेंगे। गोस्वामी तुलसीदास जी ने एक इंसान को उनकी इंसानियत, गरीबों के प्रति प्रेम और भाईचारे की भावना के बल पर भगवान बनना दिखाकर सारे संसार के मानवों का मार्ग प्रशस्त किया है।प्रो.झा ने कहा कि श्रीराम का ऐसा चरित्र है,जिसे जीवन में उतार कर बन्दर और भालू जैसे हैवान भी, इंसान से बढ़कर, भगवान बनकर सारे संसार के लिए आदर्श और कल्याण कारी बने हुए हैं। अखिल हिंदुस्तानीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य सत्य नारायण मिश्र ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस के रूप में सनातन धर्म का सबसे बड़ा धर्म ग्रंथ देकर मानवता का कल्याण किया है। आचार्य सत्य ने रामचरितमानस एवं गोस्वामी तुलसीदास तथा प्रचार महासंघ के द्वारा चलाए जा रहे मंगल अभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।अवकाश प्राप्त शिक्षक सीताराम ठाकुर ने गोस्वामी तुलसीदास जी के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ .विनोद कुमार ठाकुर,गोपी रमण झा, कृष्ण कुमार झा, अंजनी कुमार झा,केशव कुमार ठाकुर, संजय कुमार ठाकुर,महेश ठाकुर,वासुकी ठाकुर, शिवजी झा, दीपक ठाकुर आदि ने समारोह को सम्बोधित किया। मौके पर मानस गोष्ठी सहित क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।