पटना . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आयोग की विशेष नजर फेक न्यूज पर रहेगी. आयोग का मानना है कि विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से सूचनाओं का सक्रिय प्रसार हो रहा है. भ्रामक सूचनाओं से निपटने और मतदाताओं में जागरुकता के लिए प्रभावी संचार कार्यनीति विकसित की जाये. निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्र राज्य के प्रतिनिधियों के साथ सीइओ, बिहार कार्यालय से मीडिया नोडल ऑफिसर कपिल शर्मा और डीपीआरओ रंजीत कुमार रंजन को मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल किया गया. दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण शिवर में भाग लेने के लिए नेतृत्वक दलों के 300 से अधिक बूथ लेवल एजेंट सोमवार को दिल्ली रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विस चुनाव में फेक न्यूज पर आयोग की विशेष नजर appeared first on Naya Vichar.